Wednesday, 21 June 2017

योग से विश्वशांति

"आओ योगअपनाएँ"
काया निरोग बनाएँ।
चाहे पद्मासन लगाएँ ,
या सुखासन में बैठ जाएँ।

शांत हो शवासन में लेट जाएँ,
या सिंहासन में दहाड़ लगाएँ ।
अनुलोम-विलोम या प्राणायाम
करें कपालभाति या मंडूकासन।

प्रण लेकर तैयार हो जाएँ,
योगासन कर आनंद मनाएँ।
आओ सब संकल्प दोहराएँ
स्वेच्छा से हम योग अपनाएँ।

योग को नित्य -नियम बनाएँ,
स्वयं करे ,औरों को करवाएँ।
सबको योग- संदेश पहुँचाएँ,
विश्व-शांति का अलख जगाएँ।

रचना-  प्रेरणा शर्मा
21-6-17(अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस)

No comments:

Post a Comment